
शायर शाद उदयपुरी
शाद उदयपुरी जी उदयपुर, राजस्थान के रहने वाले बेहद लोकप्रिय युवा कवि, शायर एवं गजलकार हैं, उनकी कशिश भरी आवाज़ सीधे दिल में उतर जाती है। उनकी ग़ज़लें एवं कविताएँ श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। वे अनेक सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और समाज के कल्याण एवं उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
नाम: मोहम्मद अकबर
साहित्यिक नाम: शाद उदयपुरी
जन्म तिथि: 2 जुलाई 1980
जन्म स्थान: वाराणसी, उत्तर प्रदेश
व्यवसाय: व्यापार (निदेशक, एलीट इन्फार्मेटिक्स)
राष्ट्रीयता: भारतीय
शिक्षा: बी टेक (कंप्यूटर साइंस), एमबीए (प्रेस्टन यूनिवर्सिटी, USA), पीजीडीबीएम (आईटी)
विधा: गज़ल, नज़्म, गीत
पता: 88 बी ब्लॉक श्याम नगर, भुवाणा, उदयपुर 313001, राजस्थान
दूरभाष: 9351307172
ईमेल: akbar.mohammad@gmail.com
ब्लॉग: https://shayarakbarkhan.blogspot.com
‘शाद’ जी की रचनाओं को पढ़ने के लिए यहाँ फॉलो करें –

ग़म को दूर भगाओ तो कोई बात बने
यही ऐतबार अपने दिल का राज़ बने
