स्नेह की थाल में भाव के पुष्प से जो सजायी गयी है नवल आरती | वन्दना में नमित माथ मेरे सदा और शाश्वत बनी ही रहे भारती || श्वेत वसना मना श्वेत पदमासना बीन के तार से भक्त को तारती मैं निवेदित सुमन सा समर्पित सदा माँ मेरी भारती, भारती, भारती | – देवेन्द्र कुमार सिंह ‘दद्दा’ देवेंद्र कुमार सिंह दद्दा जी की कविता देवेंद्र कुमार सिंह दद्दा जी की रचनाएँ [simple-author-box] अगर आपको यह रचना पसंद आयी हो तो इसे शेयर करें
स्नेह की थाल में भाव के पुष्प से
स्नेह की थाल में भाव के पुष्प से
जो सजायी गयी है नवल आरती |
वन्दना में नमित माथ मेरे सदा
और शाश्वत बनी ही रहे भारती ||
श्वेत वसना मना श्वेत पदमासना
बीन के तार से भक्त को तारती
मैं निवेदित सुमन सा समर्पित सदा
माँ मेरी भारती, भारती, भारती |
– देवेन्द्र कुमार सिंह ‘दद्दा’
देवेंद्र कुमार सिंह दद्दा जी की कविता
देवेंद्र कुमार सिंह दद्दा जी की रचनाएँ
[simple-author-box]
अगर आपको यह रचना पसंद आयी हो तो इसे शेयर करें