धनवानों का ही भला, करने वाले लोग । छाती में नासूर हैं, दूर हटाओ रोग । जल्दी से इस रोग का, कर दो जी उपचार । वरना बढ़ता जायगा, इनका अत्याचार – इक़बाल हुसैन इक़बाल इक़बाल हुसैन “इक़बाल” जी की कविता इक़बाल हुसैन “इक़बाल” जी की रचनाएँ [simple-author-box] अगर आपको यह रचना पसंद आयी हो तो इसे शेयर करें
धनवानों का ही भला,
धनवानों का ही भला, करने वाले लोग ।
छाती में नासूर हैं, दूर हटाओ रोग ।
जल्दी से इस रोग का, कर दो जी उपचार ।
वरना बढ़ता जायगा, इनका अत्याचार
– इक़बाल हुसैन इक़बाल
इक़बाल हुसैन “इक़बाल” जी की कविता
इक़बाल हुसैन “इक़बाल” जी की रचनाएँ
[simple-author-box]
अगर आपको यह रचना पसंद आयी हो तो इसे शेयर करें