मेरे दिए संस्कारो का
पालन तुम कर लेना,
सच्चा है यह श्राद्ध तुम कर लेना ।
मेहनत व ईमानदारी से
धन तुम कमा लेना,
सच्चा है यह श्राद्ध तुम कर लेना ।
बडे-बुजर्गो की सेवा कर
जन्म सफल कर लेना
सच्चा है यह श्राद्ध तुम कर लेना ।
दीन-दु:खियो की सेवा अर्पण
कष्ट उनके तुम हर लेना
सच्चा है यह श्राद्ध तुम कर लेना ।
सदाचार हो जीवन तुम्हारा,
गौ-माता का हो आर्शिवाद,
सारे जगत से समता का नाता
ऐसा श्राद्ध तुम कर लेना ।
मेरे दिए संस्कारो का
मेरे दिए संस्कारो का
पालन तुम कर लेना,
सच्चा है यह श्राद्ध तुम कर लेना ।
मेहनत व ईमानदारी से
धन तुम कमा लेना,
सच्चा है यह श्राद्ध तुम कर लेना ।
बडे-बुजर्गो की सेवा कर
जन्म सफल कर लेना
सच्चा है यह श्राद्ध तुम कर लेना ।
दीन-दु:खियो की सेवा अर्पण
कष्ट उनके तुम हर लेना
सच्चा है यह श्राद्ध तुम कर लेना ।
सदाचार हो जीवन तुम्हारा,
गौ-माता का हो आर्शिवाद,
सारे जगत से समता का नाता
ऐसा श्राद्ध तुम कर लेना ।
– हेमलता पालीवाल “हेमा
हेमलता पालीवाल "हेमा" जी की कविता
हेमलता पालीवाल "हेमा" जी की रचनाएँ
[simple-author-box]
अगर आपको यह रचना पसंद आयी हो तो इसे शेयर करें